विविध >> 1000 खेल कूद प्रश्नोत्तरी 1000 खेल कूद प्रश्नोत्तरीनरोत्तम पुरी
|
10 पाठकों को प्रिय 144 पाठक हैं |
प्रस्तुत है 1000 खेल संबंधी प्रश्न तथा उनके उत्तर...
1000 Khel Kood Prashnottari - a Hindi book by Narottam Puri - 1000 खेल-कूद प्रश्नोत्तरी - नरोत्तम पुरी
प्रस्तुत है पुस्तक के कुछ अंश
लंबे समय से प्रश्नोत्तरी (क्विज) का माहौल छाया हुआ है। आधुनिक विश्व में, जहाँ चुटकी में कॉफी तैयार हो जाती है, इसी तरह से प्रश्नोत्तरी से व्यक्ति को झटपट जानकारी मिल सकती है। ऐसे में, भला असीमित साहित्य भंडार छानकर अपेक्षित जानकारी लेने की क्या जरूरत है ?
इस पुस्तक में लोकप्रिय खेल-कूद शामिल किए गए हैं। फिर भी, इस तथ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। खेल जगत् में स्थापित कीर्तिमान बहुत जल्दी पुराने पड़ जाते हैं। यहाँ तक कि जब आप यह पुस्तक पढ़ रहे होंगे उस दौरान कोई खिलाड़ी कहीं पर रिकॉर्ड तोड़ चुका होगा ! कोई भी लेखक या प्रकाशक खेलों में आ रहे लगातार बदलावों की गति के साथ कदम-से-कदम मिलाकर संशोधित संस्करण नहीं निकाल सकता ! क्योंकि जैसे-जैसे मानव जाति अधिक योग्य एवं शक्तिशाली होती जाती है तथा विज्ञान खिलाड़ियों को रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में बेहतर साधन मुहैया कराता जाता है, वैसे-वैसे खेल जगत् के रिकॉर्ड भी टूटते जाते हैं। इसलिए यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रयोजन से इस प्रकार की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं तो इस बात का बराबर ध्यान रखें।
मैं अपने पुत्र अंकुर का आभारी हूँ, जिसने इस पुस्तक के संकलन में मेरी भरपूर मदद की !
पुस्तक का आनंद लें !
इस पुस्तक में लोकप्रिय खेल-कूद शामिल किए गए हैं। फिर भी, इस तथ्य की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। खेल जगत् में स्थापित कीर्तिमान बहुत जल्दी पुराने पड़ जाते हैं। यहाँ तक कि जब आप यह पुस्तक पढ़ रहे होंगे उस दौरान कोई खिलाड़ी कहीं पर रिकॉर्ड तोड़ चुका होगा ! कोई भी लेखक या प्रकाशक खेलों में आ रहे लगातार बदलावों की गति के साथ कदम-से-कदम मिलाकर संशोधित संस्करण नहीं निकाल सकता ! क्योंकि जैसे-जैसे मानव जाति अधिक योग्य एवं शक्तिशाली होती जाती है तथा विज्ञान खिलाड़ियों को रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में बेहतर साधन मुहैया कराता जाता है, वैसे-वैसे खेल जगत् के रिकॉर्ड भी टूटते जाते हैं। इसलिए यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रयोजन से इस प्रकार की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं तो इस बात का बराबर ध्यान रखें।
मैं अपने पुत्र अंकुर का आभारी हूँ, जिसने इस पुस्तक के संकलन में मेरी भरपूर मदद की !
पुस्तक का आनंद लें !
नरोत्तम पुरी
1
जलक्रीड़ाएँ
1. खेल के रूप में तैराकी की शुरूआत किसने, कब और कहाँ की ?
2. तैराकी के लिए राष्ट्रीय खेल संगठन सबसे पहले किस देश ने बनाया और कब ?
3. प्रतियोगिता आयोजित करनेवाली पहली तैराकी संस्था कौन सी थी ?
4. पहली अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता कब और कहाँ आयोजित हुई ?
5. ओलंपिक खेलों में तैराकी को पहली बार कब शामिल किया गया ?
6. इन खेलों में कौन सी स्पर्धाएँ थीं ?
7. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैराकी को कौन सी संस्था नियंत्रित करती हैं ?
8. FINA किसका संक्षिप्त रूप है और इसकी स्थापना कब हुई ?
9. क्या 25 मीटर लंबे तरणताल में बना रिकॉर्ड विश्व रिकॉर्ड माना जाता है ?
10. उपर्युक्त नियम कब अमल में आया ?
11. तैराकी में ‘स्पीयर हेड’ सिद्धांत क्या है ?
12. विश्व रिकॉर्ड को मान्यता देने के लिए कितने ‘टाइम कीपर’ होने चाहिए।
13. भारत के पहले आधिकारिक तैराकी क्लब का नाम क्या था ?
14. FINA ने किस भारतीय तैराकी संघ को सबसे पहले मान्यता दी ?
15. भारतीय तैराकी संघ की स्थापना कब हुई ?
16. ओलंपिक खेलों की तैराकी प्रतियोगिताओं में भारत ने पहली बार कब हिस्सा लिया ?
17. एशियाई खेलों में जलक्रीड़ाओं को पहली बार कब शामिल किया गया ?
18. किस प्रथम भारतीय तैराक ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में एक मिनट बैरियर तोड़ा था ?
19. जलक्रीड़ाओं में अपनी श्रेष्ठता के लिए ‘अर्जुन पुरस्कार’ पानेवाला प्रथम तैराक कौन था ?
20. इस सम्मान को पानेवाली प्रथम महिला तैराक कौन थी ?
21. ‘पद्मश्री सम्मान’ पानेवाला प्रथम पुरुष तैराक कौन था ?
22. ‘पद्मश्री सम्मान’ पाने वाली प्रथम महिला तैराक कौन थी ?
23. ओलंपिक की तैराकी प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने पहली बार कब हिस्सा लिया ?
24. विश्व तैराकी चैंपियनशिप कब शुरू हुई
25. प्रथम विश्व तैराकी प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई ?
26. लगातार दो एशियाई खेलों में पाँच-पाँच स्वर्ण पदक जीतनेवाली महिला कौन थी व किन वर्षों में उसने ये पदक जीते।
27. ‘गोल्डेन तारपीडो’ किसे पुकारा गया ?
28. तीन पुरुष खिलाड़ियों के नाम बताएँ, जिन्होंने ओलंपिक में चार व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते हैं ?
29. महिलाओं में प्रथम ओलंपिक चैंपियन कौन थी ?
30. ओलंपिक खेलों में पहली बार चार स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला कौन थी ?
31. ओलंपिक खेलों में लयबद्ध तैराकी को कब शामिल किया गया ?
32. विश्व का सबसे बड़ा तरणताल कहाँ स्थित है ?
33. पानी के अंदर डुबकी लगाते हुए इंग्लिश चैनल पार करनेवाला पहला व्यक्ति कौन था ?
34. इंग्लिश चैनल सबसे पहले किसने पार किया ?
35. इंग्लिश चैनल पार करनेवाली प्रथम महिला तैराक का नाम बताएँ।
36. भारतीय तैराकी संघ की स्थापना कब हुई।
37. उस भारतीय तैराक का नाम बताएँ जिसके पास स्ट्रेट, जिब्राल्टर स्ट्रेट, डार्डानेल्स, बॉसफोरस, पनामा नहर और इंग्लिश चैनल पार करने का अनोखा रिकॉर्ड है।
38. लगातार तीन खेलों में गोताखोरी की एक ही स्पर्धा जीतनेवाला एकमात्र गोताखोर कौन है ?
39. सिडनी ओलंपिक वर्ष 2000 शुरू होने से पहले किस देश की तैराकी टीम पर मादक द्रव्य लेने का आरोप लगा था ?
40. तैराकी का प्रथम ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कौन था ?
41. एक वर्ष में छह बार इंग्लिश चैनल पार करनेवाले तैराक का नाम बताइए।
42. ‘परफेक्ट 10’ से सम्मानित दो गोताखोरों के नाम बताएँ।
43. इतिहास में अब तक सबसे श्रेष्ठ गोताखोर किसे माना गया है ? उसने सन् 1984 और 1988 में दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं।
44. इंग्लिश चैनल को दो बार पार करनेवाली प्रथम महिला कौन थी ?
45. ओलंपिक के एक फाइनल में कब और किसके बीच पहली बार एकमात्र ‘डेड हीट’ हुआ ?
46. वन पीस बाथिंग सूट पहननेवाली वह पहली महिला कौन थी जो मूक फिल्मों की नायिका बनी ?
47. सन् 1924 और 1928 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने कई फिल्मों में टारजन की भूमिका अदा की थी। उसका नाम बताएँ।
48. हॉलीवुड की कई फिल्मों में बक रोजर्स और फ्लैश गोर्डन की भूमिका अदा करनेवाला सन् 1924 और 1928 में ओलंपिक पदक विजेता भी था। उसका नाम बताएँ।
49. हॉलीवुड की फिल्मों में नाम कमानेवाली मशहूर महिला तैराक का नाम बताएँ।
50. ओलंपिक के इतिहास में लगातार तीन ओलंपिक में एक ही स्पर्धा में जीतनेवाले एकमात्र तैराक का नाम बताएँ।
51. ओलंपिक खेलों में वाटर पोलो को कब शामिल किया गया ?
52. ओलंपिक खेलों में वाटर पोलो का खिताब अकसर किस देश ने जीता है ?
53. ‘जो तैरना नहीं जानता है, वह अशिक्षित है।’ किसने कहा था ?
54. ‘तैरना जीत के अलावा कुछ नहीं है’-किसने कहा था ?
55. ग्रीष्मकालीन खेलों के इतिहास में प्यूर्टोरिको के एक तैराक को सबसे कम आयु का प्रतियोगी माना जाता है। क्या आप उसका नाम बता सकते हैं ?
56. प्रथम यूरोपीय तैराकी स्पर्धा कब और कहाँ आयोजित हुई।
57. एक ओलंपिक में सात पदक जीतनेवाले एकमात्र पुरुष तैराक (स्पिट्ज के अलावा) कौन है ?
58. प्रथम और एकमात्र ऐसा तैराक कौन है जिसने 1500 मीटर की फ्री स्टाइल में 15 मिनट बैरियर तोड़ा है ?
59. ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतनेवाली सबसे कम उम्र की महिला तैराक कौन थी ?
60. यू.एस.स्विमिंग हॉल ऑफ फेम के लिए चुनी जानेपाली पहली महिला कौन थी ?
61. एक ही खेल में तैराकी के स्वर्ण पदक जीतनेवाले पहले दो भाइयों के नाम बताएँ।
62. निम्नांकित विश्व खिताबधारी तैराकों की विशेष स्पर्धाएँ क्या थीं- (अ) टेमस डार्नी, (ब) इगोर पोल्यॉस्की, (स)ऑर्थर वोज्डॉट ?
63. इंग्लिश चैनल को सबसे जल्दी पार करनेवाला प्रथम एशियाई होने का गौरव एक भारतीय को प्राप्त है। वह कौन है ?
64. इंग्लिश चैनल को सबसे जल्दी पार करनेवाली एशियाई महिला होने का सम्मान किस भारतीय के पास है ?
65. सबसे कम उम्र का ओलंपिक चैंपियन कौन है ?
2. तैराकी के लिए राष्ट्रीय खेल संगठन सबसे पहले किस देश ने बनाया और कब ?
3. प्रतियोगिता आयोजित करनेवाली पहली तैराकी संस्था कौन सी थी ?
4. पहली अंतरराष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता कब और कहाँ आयोजित हुई ?
5. ओलंपिक खेलों में तैराकी को पहली बार कब शामिल किया गया ?
6. इन खेलों में कौन सी स्पर्धाएँ थीं ?
7. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैराकी को कौन सी संस्था नियंत्रित करती हैं ?
8. FINA किसका संक्षिप्त रूप है और इसकी स्थापना कब हुई ?
9. क्या 25 मीटर लंबे तरणताल में बना रिकॉर्ड विश्व रिकॉर्ड माना जाता है ?
10. उपर्युक्त नियम कब अमल में आया ?
11. तैराकी में ‘स्पीयर हेड’ सिद्धांत क्या है ?
12. विश्व रिकॉर्ड को मान्यता देने के लिए कितने ‘टाइम कीपर’ होने चाहिए।
13. भारत के पहले आधिकारिक तैराकी क्लब का नाम क्या था ?
14. FINA ने किस भारतीय तैराकी संघ को सबसे पहले मान्यता दी ?
15. भारतीय तैराकी संघ की स्थापना कब हुई ?
16. ओलंपिक खेलों की तैराकी प्रतियोगिताओं में भारत ने पहली बार कब हिस्सा लिया ?
17. एशियाई खेलों में जलक्रीड़ाओं को पहली बार कब शामिल किया गया ?
18. किस प्रथम भारतीय तैराक ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में एक मिनट बैरियर तोड़ा था ?
19. जलक्रीड़ाओं में अपनी श्रेष्ठता के लिए ‘अर्जुन पुरस्कार’ पानेवाला प्रथम तैराक कौन था ?
20. इस सम्मान को पानेवाली प्रथम महिला तैराक कौन थी ?
21. ‘पद्मश्री सम्मान’ पानेवाला प्रथम पुरुष तैराक कौन था ?
22. ‘पद्मश्री सम्मान’ पाने वाली प्रथम महिला तैराक कौन थी ?
23. ओलंपिक की तैराकी प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने पहली बार कब हिस्सा लिया ?
24. विश्व तैराकी चैंपियनशिप कब शुरू हुई
25. प्रथम विश्व तैराकी प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई ?
26. लगातार दो एशियाई खेलों में पाँच-पाँच स्वर्ण पदक जीतनेवाली महिला कौन थी व किन वर्षों में उसने ये पदक जीते।
27. ‘गोल्डेन तारपीडो’ किसे पुकारा गया ?
28. तीन पुरुष खिलाड़ियों के नाम बताएँ, जिन्होंने ओलंपिक में चार व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते हैं ?
29. महिलाओं में प्रथम ओलंपिक चैंपियन कौन थी ?
30. ओलंपिक खेलों में पहली बार चार स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला कौन थी ?
31. ओलंपिक खेलों में लयबद्ध तैराकी को कब शामिल किया गया ?
32. विश्व का सबसे बड़ा तरणताल कहाँ स्थित है ?
33. पानी के अंदर डुबकी लगाते हुए इंग्लिश चैनल पार करनेवाला पहला व्यक्ति कौन था ?
34. इंग्लिश चैनल सबसे पहले किसने पार किया ?
35. इंग्लिश चैनल पार करनेवाली प्रथम महिला तैराक का नाम बताएँ।
36. भारतीय तैराकी संघ की स्थापना कब हुई।
37. उस भारतीय तैराक का नाम बताएँ जिसके पास स्ट्रेट, जिब्राल्टर स्ट्रेट, डार्डानेल्स, बॉसफोरस, पनामा नहर और इंग्लिश चैनल पार करने का अनोखा रिकॉर्ड है।
38. लगातार तीन खेलों में गोताखोरी की एक ही स्पर्धा जीतनेवाला एकमात्र गोताखोर कौन है ?
39. सिडनी ओलंपिक वर्ष 2000 शुरू होने से पहले किस देश की तैराकी टीम पर मादक द्रव्य लेने का आरोप लगा था ?
40. तैराकी का प्रथम ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कौन था ?
41. एक वर्ष में छह बार इंग्लिश चैनल पार करनेवाले तैराक का नाम बताइए।
42. ‘परफेक्ट 10’ से सम्मानित दो गोताखोरों के नाम बताएँ।
43. इतिहास में अब तक सबसे श्रेष्ठ गोताखोर किसे माना गया है ? उसने सन् 1984 और 1988 में दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते हैं।
44. इंग्लिश चैनल को दो बार पार करनेवाली प्रथम महिला कौन थी ?
45. ओलंपिक के एक फाइनल में कब और किसके बीच पहली बार एकमात्र ‘डेड हीट’ हुआ ?
46. वन पीस बाथिंग सूट पहननेवाली वह पहली महिला कौन थी जो मूक फिल्मों की नायिका बनी ?
47. सन् 1924 और 1928 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने कई फिल्मों में टारजन की भूमिका अदा की थी। उसका नाम बताएँ।
48. हॉलीवुड की कई फिल्मों में बक रोजर्स और फ्लैश गोर्डन की भूमिका अदा करनेवाला सन् 1924 और 1928 में ओलंपिक पदक विजेता भी था। उसका नाम बताएँ।
49. हॉलीवुड की फिल्मों में नाम कमानेवाली मशहूर महिला तैराक का नाम बताएँ।
50. ओलंपिक के इतिहास में लगातार तीन ओलंपिक में एक ही स्पर्धा में जीतनेवाले एकमात्र तैराक का नाम बताएँ।
51. ओलंपिक खेलों में वाटर पोलो को कब शामिल किया गया ?
52. ओलंपिक खेलों में वाटर पोलो का खिताब अकसर किस देश ने जीता है ?
53. ‘जो तैरना नहीं जानता है, वह अशिक्षित है।’ किसने कहा था ?
54. ‘तैरना जीत के अलावा कुछ नहीं है’-किसने कहा था ?
55. ग्रीष्मकालीन खेलों के इतिहास में प्यूर्टोरिको के एक तैराक को सबसे कम आयु का प्रतियोगी माना जाता है। क्या आप उसका नाम बता सकते हैं ?
56. प्रथम यूरोपीय तैराकी स्पर्धा कब और कहाँ आयोजित हुई।
57. एक ओलंपिक में सात पदक जीतनेवाले एकमात्र पुरुष तैराक (स्पिट्ज के अलावा) कौन है ?
58. प्रथम और एकमात्र ऐसा तैराक कौन है जिसने 1500 मीटर की फ्री स्टाइल में 15 मिनट बैरियर तोड़ा है ?
59. ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतनेवाली सबसे कम उम्र की महिला तैराक कौन थी ?
60. यू.एस.स्विमिंग हॉल ऑफ फेम के लिए चुनी जानेपाली पहली महिला कौन थी ?
61. एक ही खेल में तैराकी के स्वर्ण पदक जीतनेवाले पहले दो भाइयों के नाम बताएँ।
62. निम्नांकित विश्व खिताबधारी तैराकों की विशेष स्पर्धाएँ क्या थीं- (अ) टेमस डार्नी, (ब) इगोर पोल्यॉस्की, (स)ऑर्थर वोज्डॉट ?
63. इंग्लिश चैनल को सबसे जल्दी पार करनेवाला प्रथम एशियाई होने का गौरव एक भारतीय को प्राप्त है। वह कौन है ?
64. इंग्लिश चैनल को सबसे जल्दी पार करनेवाली एशियाई महिला होने का सम्मान किस भारतीय के पास है ?
65. सबसे कम उम्र का ओलंपिक चैंपियन कौन है ?
2
धावन (एथलेटिक्स)
1. इतिहास में दर्ज प्रथम ओलंपिक कब और कहां हुआ था ?
2. अंतिम प्राचीन ओलंपिक कब हुआ था ?
3. प्राचीन ओलंपिक में विजेताओं को क्या इनाम दिए जाते थे ?
4. पुनरुत्थान के बाद प्रथम ओलंपिक खेल कब और कहाँ आयोजित हुए ? उस स्टेडियम का नाम बताएँ।
5. ‘स्टेडियम’ शब्द अस्तित्व में कैसे आया ?
6. प्रथम संगठित धावन प्रतियोगिता कब और कहाँ आयोजित हुई ?
7. ओलंपिक खेलों में टार्टन ट्रैक और अन्य सिंथेटिक ट्रैक पहली बार कब इस्तेमाल किए गए ?
8. आधुनिक ओलंपिक खेलों का जनक किसे कहा जाता है और वह किस देश का निवासी है ?
9. ओलंपिक खेलों का आदर्श वाक्य क्या है ?
10. ओलंपिक खेलों के आदर्श वाक्य की रचना किसने की ?
11. ओलंपिक ध्वज पर पाँच छल्ले किसके प्रतीक हैं ?
12. ओलंपिक ध्वज पहली बार कब प्रयुक्त हुआ ?
13. ओलंपिक ध्वज में कौन-कौन से रंग शामिल हैं ?
14. सन् 1964 के ओलंपिक खेलों में एक प्रतिभागी देश एक नाम से शामिल हुआ था (उसका नाम उस देश की आजादी मिलने के बाद बदल गया था), पर निकला दूसरे नाम से। उस देश का नाम बताएँ।
15. ओलंपिक खेलों में धावकों के लिए ‘ओलंपिक ग्राम’ का विचार पहली बार कब व्यवहार में लाया गया ?
16. प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित हुए ?
17. इन खेलों का मशालवाहक कौन था ?
18. इन खेलों में कितने देशों ने हिस्सा लिया ?
19. सन् 1951 के एशियाई खेल में ज्यादातर खिताब किस देश ने जीते ?
20. प्रथम एशियाई खेलों की एथलेटिक स्पर्धाओं में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते थे ?
21. पश्चिमी एशियाई खेल कब आयोजित हुए ?
22. पूर्वी ओलंपिक खेल कब और कहाँ आयोजित हुए ?
23. किस प्रथम धावक को ‘पद्मश्री’ से विभूषित किया गया था ?
24. ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करनेवाला प्रथम भारतीय धावक कौन था ?
25. अंतरराष्ट्रीय धावन स्पर्धाओं में भारतीय महिला पहली बार कब विजेता बनी ?
26. क्या किसी एशियाई महिला धावक ने कभी ओलंपिक की धावन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है ?
27. प्रथम राष्ट्रमंडल खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ?
28. किस राष्ट्रमंडल खेल में मिल्खा सिंह ने 440 गज स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था ?
29. कौन सा भारतीय धावक ‘हेल्म पुरस्कार’ विजेता रहा है।
30. एशियाई खेलों में स्प्रिंट डबल का विजेता पहला धावक कौन था ?
2. अंतिम प्राचीन ओलंपिक कब हुआ था ?
3. प्राचीन ओलंपिक में विजेताओं को क्या इनाम दिए जाते थे ?
4. पुनरुत्थान के बाद प्रथम ओलंपिक खेल कब और कहाँ आयोजित हुए ? उस स्टेडियम का नाम बताएँ।
5. ‘स्टेडियम’ शब्द अस्तित्व में कैसे आया ?
6. प्रथम संगठित धावन प्रतियोगिता कब और कहाँ आयोजित हुई ?
7. ओलंपिक खेलों में टार्टन ट्रैक और अन्य सिंथेटिक ट्रैक पहली बार कब इस्तेमाल किए गए ?
8. आधुनिक ओलंपिक खेलों का जनक किसे कहा जाता है और वह किस देश का निवासी है ?
9. ओलंपिक खेलों का आदर्श वाक्य क्या है ?
10. ओलंपिक खेलों के आदर्श वाक्य की रचना किसने की ?
11. ओलंपिक ध्वज पर पाँच छल्ले किसके प्रतीक हैं ?
12. ओलंपिक ध्वज पहली बार कब प्रयुक्त हुआ ?
13. ओलंपिक ध्वज में कौन-कौन से रंग शामिल हैं ?
14. सन् 1964 के ओलंपिक खेलों में एक प्रतिभागी देश एक नाम से शामिल हुआ था (उसका नाम उस देश की आजादी मिलने के बाद बदल गया था), पर निकला दूसरे नाम से। उस देश का नाम बताएँ।
15. ओलंपिक खेलों में धावकों के लिए ‘ओलंपिक ग्राम’ का विचार पहली बार कब व्यवहार में लाया गया ?
16. प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित हुए ?
17. इन खेलों का मशालवाहक कौन था ?
18. इन खेलों में कितने देशों ने हिस्सा लिया ?
19. सन् 1951 के एशियाई खेल में ज्यादातर खिताब किस देश ने जीते ?
20. प्रथम एशियाई खेलों की एथलेटिक स्पर्धाओं में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते थे ?
21. पश्चिमी एशियाई खेल कब आयोजित हुए ?
22. पूर्वी ओलंपिक खेल कब और कहाँ आयोजित हुए ?
23. किस प्रथम धावक को ‘पद्मश्री’ से विभूषित किया गया था ?
24. ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करनेवाला प्रथम भारतीय धावक कौन था ?
25. अंतरराष्ट्रीय धावन स्पर्धाओं में भारतीय महिला पहली बार कब विजेता बनी ?
26. क्या किसी एशियाई महिला धावक ने कभी ओलंपिक की धावन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है ?
27. प्रथम राष्ट्रमंडल खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ?
28. किस राष्ट्रमंडल खेल में मिल्खा सिंह ने 440 गज स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था ?
29. कौन सा भारतीय धावक ‘हेल्म पुरस्कार’ विजेता रहा है।
30. एशियाई खेलों में स्प्रिंट डबल का विजेता पहला धावक कौन था ?
|
लोगों की राय
No reviews for this book